

जल्द शुरू हो रहे पर्यटन सीज़न को लेकर जिला विकास कार्यालय में बुधवार, 20 अगस्त को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने की, जिसमें होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, शटल सेवा और टैक्सी यूनियन, नाव सेवा, घोड़ा चालक संघ, पुलिस, परिवहन एवं विकास प्राधिकरण जैसे महत्त्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Nainital: जल्द शुरू हो रहे पर्यटन सीज़न को लेकर जिला विकास कार्यालय में बुधवार, 20 अगस्त को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने की, जिसमें होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, शटल सेवा और टैक्सी यूनियन, नाव सेवा, घोड़ा चालक संघ, पुलिस, परिवहन एवं विकास प्राधिकरण जैसे महत्त्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख विकास अधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले सीज़न में पर्यटकों को हर क्षेत्र में अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए, जिससे उनकी संतुष्टि सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए उन्होंने कई निर्देश भी जारी किए:
इसके अलावा, उन्होंने सड़कों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश भी दिए—सड़क मार्ग से मलवा, मिट्टी और निर्माण सामग्री को हटाने को कहा गया, ताकि आवागमन सहज हो। पुलिस और परिवहन विभाग को सड़क किनारे वाहन न खड़े होने देने और जाम से बचाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। विशेष रूप से कैंचीधाम में निर्माणाधीन पार्किंग की कार्यवाही को तेज़ी से पूरा करने का भी निर्देश जारी किया गया। उप- जिलाधिकारी को घोड़ा स्टैंड में व्यवस्थित वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित कुलीन अधिकारी थे: विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, कैंचीधाम से मोनिका, पुलिस क्षेत्राधिकारी पी. के. साह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन साह, विधायक प्रतिनिधि हरीश राणा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी।
मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बारिश के बाद भी ताजा साफ-सुथरी सड़कें, सहूलियतपूर्ण पार्किंग, शटल सेवाएं, सुरक्षित और स्वच्छ सुविधाएं मौजूद हों, जिससे पर्यटकों का अनुभव यादगार बने। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रक्रियाओं में देरी न हो और सभी विभाग समयबद्ध तरीके से काम करें।
इस बैठक से यह संदेश गया कि नैनीताल प्रशासन पर्यटन सीज़न को सफल व सुविधाजनक बनाने के लिए सजगता से तैयारी कर रहा है, ताकि पर्यटक न केवल सुरक्षित रहें बल्कि सौहार्दपूर्ण स्वागत का अनुभव भी प्राप्त करें।
महिला के साथ ऐसी हरकत…, गोरखपुर पुलिस ने दबोचा; हैरान कर देने वाला मामला