नैनीताल में पर्यटन सीज़न बना सौगात, व्यापारियों और स्थानीय रोजगार से जुड़े लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
जल्द शुरू हो रहे पर्यटन सीज़न को लेकर जिला विकास कार्यालय में बुधवार, 20 अगस्त को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने की, जिसमें होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, शटल सेवा और टैक्सी यूनियन, नाव सेवा, घोड़ा चालक संघ, पुलिस, परिवहन एवं विकास प्राधिकरण जैसे महत्त्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।