नैनीताल में यहां लगती है सबसे सस्ती बाजार, जहां आप भी जरूर जाएं और करें शानदार खरीदारी
नैनीताल के मल्लीताल इलाके में स्थित पंत पार्क बाजार पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच किफायती खरीदारी के लिए खासा लोकप्रिय है। यह बाजार रोजाना दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक खुलता है और यहां सस्ते दामों में विंटर व समर कलेक्शन सहित कपड़े, जूते और फास्ट फूड मिलते हैं। व्यापारी बताते हैं कि यहां के उत्पाद बाजार की तुलना में आधे या उससे भी कम दामों में उपलब्ध होते हैं। इसलिए नैनीताल घूमने आएं तो इस बाजार में जरूर जाएं।