मल्लीताल में दो समूहों में वाहन को लेकर कहासुनी, हाथापाई तक पहुंचा मामला

नैनीताल मल्लीताल में वाहन को लेकर विवाद और मारपीट हुई। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और पुलिस ने शांति भंग करने और मारपीट के आरोप में कार्रवाई की।

Nainital: नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार देर रात वाहन को लेकर शुरू हुई एक मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। घटना मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास हुई, जहां मल्लीताल निवासी दो युवक अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो अन्य युवकों ने उनके वाहन पर टिप्पणी करते हुए उसे 'डब्बा' कह दिया। यह बात पहले पक्ष को नागवार गुज़री और दोनों समूहों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

बहस कुछ ही समय में इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत किया, लेकिन दोनों पक्षों की नाराजगी कम नहीं हुई। कुछ ही देर में सभी युवक मल्लीताल कोतवाली पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग करने लगे। देर रात तक कोतवाली में तनाव बना रहा।

पुलिस ने सभी युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया और जांच के बाद शांति भंग करने तथा मारपीट करने के आरोप में चालानी कार्रवाई की। इस मामले में मल्लीताल निवासी सोनू बिष्ट और दिव्यांशु जोशी, सूखाताल निवासी ऋषभ बिष्ट और रुकुट कंपाउंड निवासी राहुल प्रजापति के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाएगी।

गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मतदेय स्थलों के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक

स्थानीय नागरिकों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े आम हो गए हैं, जो समाज में तनाव का कारण बनते हैं। प्रशासन ने सभी पक्षों से संयम बरतने और कानून का पालन करने की अपील की है, ताकि नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे।

UP Weather Update: कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, इस दिन बारिश की संभावना

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 29 August 2025, 8:02 AM IST

Advertisement
Advertisement