Haridwar News: सुभाष नगर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, प्रशासनिक अधिकारियों संग हुआ संवाद

सुभाष नगर स्थित विंध्यवासिनी बैंकट हॉल में रविवार को गैर-राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 August 2025, 9:31 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: सुभाष नगर स्थित विंध्यवासिनी बैंकट हॉल में रविवार को गैर-राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल की पूरी कार्यकारिणी ने सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए पारदर्शिता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ व्यापार एवं वाणिज्य के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

 व्यापारियों को प्रोत्साहन

कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की संरक्षक राखी सजवान ने संबोधन से की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए वोकल फॉर लोकल अभियान का उल्लेख करते हुए व्यापारियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय स्तर पर सहयोग बढ़ाएं और नजदीकी दुकानदारों से ही सामान खरीदें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

एमएसएमई योजनाओं के लाभ

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में रवि कुमार और विकास सेठिया ने अपने वक्तव्य में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा लोन और एमएसएमई योजनाओं के लाभ अधिक से अधिक व्यापारियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मंडल का प्रयास रहेगा कि हर व्यापारी इन योजनाओं से जुड़कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके।

मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन पी. आर. चौहान ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए अपील की कि सभी व्यापारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ व्यवसाय करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब व्यापारी नियमों का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से व्यापारियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश गुप्ता ने व्यापारियों को लोन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के दलालों से बचते हुए सीधे बैंक से संपर्क कर व्यापारी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने विशेष रूप से केमिस्ट दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए लाइसेंस और दस्तावेजों की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान में व्यापारियों और नागरिकों की संयुक्त जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति के आशीष मारवाड़ी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, गणमान्य नागरिक और समाजसेवी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में विक्की सेठिया, रॉबिन, नरेंद्र नेगी, संजीव कक्कड़, गौरव चौहान, शिवदत्त शर्मा, शेर सिंह, शुभम प्रजापति, सोनू ठाकुर, मोहसिन, आशीष गर्ग, प्रिया सेमवाल आदि शामिल रहे।

 

Location :