

उत्तराखंड के हरिद्वार में हाथियों ने दहशत मचाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार में हाथियों का आंतक
हरिद्वार: चारधाम यात्रा के दौरान वनविभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वन विभाग की मॉनिटरिंग के अभाव के चलते लगातार जंगली हाथी रिहायशी क्षेत्रों से लेकर मुख्य हाईवे तक देखे जा रहे हैं जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग घरों से अपने दैनिक कार्यों के लिए निकलने में भी डर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले 48 घंटों में बहादराबाद से लेकर शांतिकुंज तक दो अलग अलग स्थानों पर हाथियों का आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शांतिकुंज 5 नंबर गेट पर सुबह 3 बजे हाथी ने मुख्य द्वार को तोड़कर परिसर में उत्पात मचाया, जिसके कारण वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों में अफरा तफरी भगदड़ मच गई।
चारधाम यात्रा के दौरान ऐसी घटनाएं किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। ऐसे में जरूरत है कि वनविभाग द्वारा मॉनिटरिंग तुरंत कार्रवाई की जाए।
घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला है जनता ने सरकार और वन विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
हरिद्वार वन प्रभागीय उप निरीक्षक पूनम कैंथोला ने कहा कि राजाजी पार्क से हरिद्वार डिवीजन सटा हुआ क्षेत्र है जिसके कारण हाथियों का आवागमन बना रहता हैं। हमारी वन विभाग की टीम श्यामपुर क्षेत्र में लगातार 24 घंटे तैनात रहती है ताकि हाथियों को और आम आदमियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
बहादराबाद क्षेत्र में जो हाथी दिख रहे हैं उसके लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।