

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी के संवेदनशील इलाकों में व्यापक तलाशी और सुरक्षा जांच अभियान शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
कुल्हाल : कश्मीर घाटी एक बार फिर आतंक की चपेट में आ गई है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में अब तक 28 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं और अस्पतालों में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठाने पहुंचे थे, लेकिन आतंकियों ने एक बार फिर मासूमों को निशाना बनाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी के संवेदनशील इलाकों में व्यापक तलाशी और सुरक्षा जांच अभियान शुरू कर दिया है। जगह-जगह चेकप्वाइंट बनाए गए हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
इस हमले को देखते हुए उत्तराखंड में भी सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जा रही है। डीएन संवाददाता के मुताबिक देहरादून जिले के कोतवाली विकास नगर क्षेत्र में स्थित कुल्हाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है। कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
खासकर बसों व निजी वाहनों को रोककर उनमें यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके पहचान पत्र तो चेक कर ही रही है, साथ ही उनके सामान व वाहन के कागजात भी चेक किए जा रहे हैं। चौकी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की पहचान कर उस पर समय रहते कार्रवाई करना है।
स्थानीय निवासियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।
देहरादून के एसएसपी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, "देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस कठिन समय में पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है। हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" फिलहाल कुल्हाल बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और अगले आदेश तक चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह आतंकी हमला एक बार फिर इस बात की गवाही देता है कि आतंकी ताकतें भारत की एकता, अखंडता और शांति को भंग करने की साजिशें रच रही हैं। लेकिन देश के सुरक्षा बल इन साजिशों को नाकाम करने के लिए हर स्तर पर सतर्क और तैयार हैं। देश इस संकट का एकजुट होकर सामना कर रहा है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सतर्क रहे और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करे।