बेतालघाट चुनाव फायरिंग का एसएसपी ने किया पर्दाफाश, आरोपियों से हथियार और थार गाड़ी बरामद कर भेजा जेल

नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव फायरिंग कांड का एसएसपी ने खुलासा किया, पुलिस ने लखीमपुर से मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध पिस्टल और थार गाड़ी बरामद की, आरोपियों को जेल भेजा गया।

नैनीताल:  उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने इन आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और एक थार गाड़ी भी बरामद की है। इससे पहले इसी मामले में छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चौदह अगस्त को बेतालघाट में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधी पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में गोली लगने से महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Harley Davidson Street Bob 2025 भारत में लॉन्च, जानिए क्या है नए मॉडल की कीमत और खासियत

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग अलग टीम बनाई...

फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग अलग टीम बनाई और लगातार दबिश दी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू को उसके साथियों गुरमीत सिंह उर्फ पारस और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के साथ लखीमपुर के भीरा इलाके से दबोचा गया। पुलिस ने थार गाड़ी का पीछा कर आरोपियों को एक मेडिकल स्टोर के पास से पकड़ा।

कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज...

मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू उधम सिंह नगर के गूलरभोज का रहने वाला है। उस पर रामनगर कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। उसके साथी गुरमीत और प्रदीप पर भी पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं।

PM और CM को हटाने वाले कानून पर राहुल गांधी भड़के, अमित शाह का हो रहा जमकर विरोध, जानें पूरा मामला

कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी...

जानकारी के मुताबिक,  एसएसपी ने साफ कहा है कि फायरिंग जैसी घटनाओं से शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी और समाज विरोधी तत्वों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा।

 

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 21 August 2025, 1:31 PM IST

Advertisement
Advertisement