नैनीताल के तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल में बेलगाम कार का कहर
Nainital: जनपद के तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार एक बड़े हादसे की वजह बन गई। सड़क किनारे पैदल जा रहे तीन मजदूरों को अचानक आई कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि पूरा इलाका कुछ ही पल में हलचल से भर गया। घटना के समय वहां मौजूद लोग जब तक समझ पाते, तब तक कार चालक और उसके साथ बैठा युवक वाहन वहीं छोड़कर भाग चुके थे।
घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार के नीचे फंसे घायलों को बाहर निकाला और तीनों को तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, हरी नगर में रहने वाले बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल रोज की तरह सुबह-सुबह पेंटिंग का काम करने राजभवन मार्ग की ओर जा रहे थे। उसी दौरान ऊपर की ओर से तेज गति से उतर रही कार ने अचानक तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि घायलों को रौंदते हुए आगे निकल गया।
कार कुछ दूरी पर छोड़कर चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बिहारी लाल को हायर सेंटर भेजा जा रहा है। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि कार चलाने वाला व्यक्ति पुलिस विभाग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस उसकी पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।