

लगातार तेज बारिश के चलते मुनकटिया के पास वाला मार्ग बाधित हो गया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप प्री-मानसूनी सीजन में हो रही बारिश के चलते जनपद रुद्रप्रयाग के कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्र अन्तर्गत मुनकटिया के समीप शटल सेवा के संचालन के उपयोग में आने वाला मार्ग बाधित हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाधित होने का मुख्य कारण तेज बारिश बताई जा रही है। इस दौरान ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर गिर गए, जिस कारण मार्ग बाधित हो गया। बता दें कि मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए भी पूर्ण रूप से बन्द हो गया है।
मार्ग खोलने की कार्यवाही शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड क्षेत्र अन्तर्गत होल्ड करवाने तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से यहां पर मार्ग खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। बारिश के थमने और मार्ग को पैदल चलने लायक बनाये जाने पर यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवाते हुए गौरीकुण्ड की ओर भिजवाया गया है।
इसी प्रकार से गौरीकुण्ड क्षेत्र में रुके यात्रियों को सोनप्रयाग आने दिया गया। यात्रियों के आवागमन की संख्या कम होने पर पुनः इस मार्ग की सफाई कर मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारु किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर जे.सी.बी. कार्य कर रही है।
चुनौतीपूर्ण बना हुआ पैदल मार्ग
बता दें कि इस समय लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।
पीडब्ल्यूडी कर रही है मलबा पत्थर हटाने का कार्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिंचोली के पास पैदल मार्ग में आए मलबा पत्थर को हटाने का कार्य सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के स्तर से किया जा रहा है। वहीं केदारनाथ यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन वाले क्षेत्र को पार कर 6 कि.मी. का अतिरिक्त पैदल मार्ग का सफर तय करके तकरीबन 24 कि.मी. की केदारनाथ धाम पैदल यात्रा का आनंद ले रहे हैं।
सुबह से हो रही है मूसलाधार बारिश
रास्ता बाधित होने के चलते यात्रियों को अन्य रास्ते से भेजा जा रहा है। वहीं केदारनाथ के थारू कैंप के पास गड़ेरा आने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया हे। बारिश के कारण नीचे वाला रास्ता टूट गया है जिससे रास्ते पर मलवा आने के कारण मार्ग अवरूढ़ है। तो वही गौरीकुंड के आसपास और केदार घाटी में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। पूरा आसपास का वातावरण अस्त-व्यस्त हो रखा है जो भी श्रद्धालु भगवान केदारनाथ की यात्रा के लिए जा रहे हैं केदारनाथ पैदल मार्ग पर सतर्क होकर ही आगे की यात्रा करें।