हिंदी
नैनीताल जिले के हल्द्वानी-मोटाहल्दू क्षेत्र में बुधवार सुबह बीएलएम स्कूल की बस पलट गई। हादसे में क्लीनर घायल हुआ जबकि बच्चों को मामूली चोटें आई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला गया। प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
स्कूल बस पलटी
Nainital: नैनीताल जिले के हल्द्वानी-रामपुर मार्ग पर मोटाहल्दू क्षेत्र में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। बच्चों से भरी यह बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे बस का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में सवार स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई। यह हादसा सुबह लगभग साढ़े छह बजे के करीब हुआ और इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
दो बसों को साइड देने के दौरान हुआ हादसा
हादसा उस समय हुआ जब बीएलएम स्कूल की यह बस पदमपुर देवलिया चौराहे के पास दूसरी स्कूली बस को साइड देने की कोशिश कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की।
नैनीताल में हफ्तों से गायब थे डॉक्टर, लेकिन रिकॉर्ड में उपस्थिति, मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश
चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। बस के पलटते ही बच्चों की रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई, जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
क्लीनर की हालत गंभीर
अस्पताल प्रशासन के अनुसार बस क्लीनर सुनील के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है और उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहीं, बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं और किसी भी बच्चे की हालत चिंताजनक नहीं है। डॉक्टरों ने कहा कि समय पर उपचार मिलने से बड़ा नुकसान टल गया।
नैनीताल के मल्लीताल में हेरिटेज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 1 की मौत
अभिभावकों में मची अफरा-तफरी
जैसे ही हादसे की खबर स्कूल और स्थानीय मीडिया के माध्यम से फैली, अभिभावकों में घबराहट फैल गई। कई अभिभावक अपने बच्चों की खैरियत जानने के लिए स्कूल और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत स्थिति से अवगत कराया और सभी बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी दी।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह?
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बसों की लापरवाही और तेज रफ्तार अब आम बात हो गई है। कई बार स्कूल बसें समय की पाबंदी के नाम पर सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की नियमित जांच की जाए और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।