

रुद्रप्रयाग के कमेड़ा केटेश्रवर के जगंल से सोमवार को एक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैली गई।
कमेड़ा गांव के जंगल से शव बरामद
रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड़ अगस्त्यमुनि के कमेड़ा कोटेश्वर के जगंल से सोमवार को एक शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया और शव को बरामद कर चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शव की पहचान कमेडा निवासी बीर सिह पुत्र दलीप सिहं ग्राम कमेडा के नाम हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जंगल में शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर जंगल पहुंची एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बरामद किया।
बताया जा रहा है कि मृतक वीर सिह कई दिनों से लापता चल रहे थें जिनकी तलाश परिजन कई दिनों से कर रहे थे। जब ग्रामीणों ने जंगल में अज्ञात शव देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर आपदा प्रबन्धन की टीम ने रेसक्यू किया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि शव की पहचान वीर सिंह पुत्र दलीप सिंह ग्राम व पोस्ट कमेड़ा जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक वीर सिंह, कमेड़ा गांव का ही रहने वाला था और गांव से लापता था। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
खबर अपडेट हो रही है...