रुद्रप्रयाग: पंचायत चुनाव से पहले महिला बनी प्रधान, ऐसे खोला खाता

पंचायत चुनाव से पहले ही कोर्ल कौशलपुर ग्रामवासियों ने अपना प्रधान चुन लिया है जिससे गांव में खुशी का माहौल है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 June 2025, 7:13 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव को लेकर लेकर सरगर्मी तेज हो गयी हैं। पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम उम्मीदवार एढ़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन कोर्ल कौशलपुर गांव के लोंगों ने एक मिशाल पेश की।

बता दें कि 24 और 28 जुलाई को चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी। और 31 को ही नतीजे आ जाएंगे। इसी के साथ ही गांव की सरकार बनाने को लेकर दांव पेंच शुरू हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांव गांव में वार्ड सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए प्रदेश में 2 जुलाई से नामाकंन शुरू हो जायेगें।

कोर्ल कौशलपुर के ग्रामीणों ने चुना अपना प्रधान

वहीं दूसरी तरफ चुनाव प्रक्रिया के बिना ही कई ग्राम सभाओं में आपसी प्यार प्रेम और सहयोग से उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन भी किया जा रहा हैं जिसकी मिशाल रूद्रप्रयाग जनपद विकास खण्ड़ अगस्त्यमुनि कोर्ल कौशल ग्राम पंचायत में देखने को मिली।

जानकारी के अनुसार यहां के ग्रामीणों ने एक सार्वजनिक बैठक बुलाकर सर्व सम्मिति से अरूणा देवी को र्निविरोध प्रधान चयन कर घोषित किया। ग्रामीणों ने कहा कि ये सर्वसम्मिति से किया गया ये फैसला ग्राम सभा के लिए ही नहीं पूरे क्षेत्र के लिए मिशाल बनेगी।

वहीं अरूणा देवी ने भी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के सदस्यों द्धारा जो भी निर्णय लिया गया है वे उसका सदैव ऋृणि रहेंगी।

उन्होंने कहा कि वह सरकार द्धारा चलायी जा रही योजनाओं को अपने ग्राम पचायत एंव क्षेत्र में एक एैसा काम करके दिखाएंगी जो मिशाल बन जाय। वे पूरी तरह से अपने गांव के विकास के लिए  सर्मपित्त हैं।

गांव के अन्य लोगों का कहना है कि सरकार से जो भी रुपये मिलेंगे वह गांव के विकास में लगाए जाएंगे।

ग्रामीणों के इस चयन को लेकर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। इससे एक अच्छा संदेश गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान पद के लिए अधिक उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर आपसी रंजिश पैदा होती हैं। इसलिए  एक जुट, एक मत होकर निविर्रोध प्रधान बनाना गांव का फैसला था। जो सफल हुआ।

Location : 

Published :