

देवभूमि में लंबे समय से देह व्यापार का काम चल रहा था, जो अब जाकर पकड़ा गया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रुड़की के होटल में छापेमारी
रुड़की: उत्तराखंड की पवित्र धरती पर देह व्यापार जैसी घिनौनी गतिविधि लगातार पैर पसार रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल (IPS) के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने रुड़की के चर्चित होटल सत्यम पैलेस में देह व्यापार के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई 23 जून यानी सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। लंबे समय से मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के बाद AHTU की टीम ने होटल सत्यम पैलेस में छापा मारा, जहां देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा था।
छह लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से तीन महिलाएं, दो पुरुष और होटल मैनेजर सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया। वहीं पुलिस ने छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं। मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।
तीन साल से चल रहा था ये घिनौना काम
पुलिस जांच में सामने आया कि यह होटल सूरज पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता और उसके साझेदार निशांत द्वारा लीज पर लिया गया था। दोनों आरोपी पिछले तीन वर्षों से होटल में देह व्यापार चला रहे थे। विशेष बात यह है कि गिरफ्तार दलाल महिला और आरोपी नीरज शर्मा पहले भी अनैतिक देह व्यापार के मामलों में जेल जा चुके हैं और पुनः उसी धंधे में संलिप्त पाए गए हैं।
होटल संचालक फरार
फिलहाल होटल संचालक सूरज और निशांत फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अफजल पुत्र जाहिद, मोहसिन पुत्र इब्राहीम, होटल मैनेजर सचिन निवासी पठानपुरा तथा तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी को थाना गंगनहर लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस होटल संचालक की तालाश कर रही है।
महिला उपनिरीक्षक ने नेतृत्व में हुई कार्रवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्रवाई में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बिना गोदियाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, जयराज भंडारी और दीपचंद की अहम भूमिका रही।
पुलिस कार्रवाही में देह व्यापार के जाल का उजागार
बताते चलें कि पुलिस की इस कार्रवाई ने देवभूमि में पनप रहे देह व्यापार के जाल को उजागर कर दिया है, लेकिन इस गोरखधंधे की जड़ें कितनी गहरी हैं, यह आने वाली जांच से ही स्पष्ट होगा।