

कोतवाली रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
रुड़की: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के सख्त निर्देशों और सटीक रणनीति के चलते रुड़की पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 11 चोरी की बाइक बरामद की हैं। बरामद की गई बाइकों में हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से चोरी हुई गाड़ियां भी शामिल हैं।
नहर पटरी पर तीन संदिग्धों को दबोच..
जानकारी के मुताबिक, शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने एक विशेष टीम गठित की थी। इस टीम ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में घटना स्थलों की सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों तक पहुंच बनाई। चेकिंग के दौरान सोलानी पुल के पास नहर पटरी पर तीन संदिग्धों को दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने रुड़की क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।
नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में...
गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरोह का सरगना दिनेश कुमार निवासी शाहजहांपुर, प्रदीप कुमार निवासी मंगलौर हरिद्वार और नदीम निवासी रुड़की शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिनेश गौशाला में काम करता था, प्रदीप खेती करता था और नदीम शटरिंग मिस्त्री है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तीनों चोरी की बाइक की नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचते थे और इससे अपने शौक पूरे करते थे। बरामद मोटरसाइकिलों में अधिकतर स्प्लेंडर और टीवीएस ब्रांड की हैं।
9 सदस्यीय स्थानीय पुलिस टीम की सराहना...
पुलिस ने जिन मामलों में मुकदमे दर्ज किए थे, उनमें वादी आर्यन और रितिक की चोरी हुई मोटरसाइकिलें भी शामिल थीं, जिन्हें बरामद कर उनके हवाले कर दिया गया है। इस सफलता के लिए प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित 9 सदस्यीय स्थानीय पुलिस टीम की सराहना हो रही है। इस टीम में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे, जिन्होंने डिजिटल सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस का बेहतरीन इस्तेमाल कर इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वाहन चोरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।