Road Accident in Tehri: टिहरी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में रविवार को भयानक सड़क हादसे की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 May 2025, 5:42 PM IST
google-preferred

टिहरी गढ़वाल: टिहरी में शनिवार देर रात थत्यूड मोटर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया। बंदरकोट से दो किलोमीटर आगे एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक वाहन चालक की पहचान रितेश पुत्र रघुदास ग्राम बागी जौनसार के रूप में हुई है। हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार  घटना के समय अन्य वाहन चालकों ने मृतक को वाहन निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन शव ट्रक के नीचे फसे होने के कारण सफल नहीं हो सके। रात्रि में 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया।

हादसे की सूचना मिलते ही कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी व एसडीआरएफ डाकपत्थर व 108 की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक को टीम ने बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, डंपर रात करीब 12 बजे सड़क की दीवार बैठने के कारण 50 मीटर खाई में जा गिरा।

हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि रोड के अचानक बैठ जाने पर वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गया।

बता दें कि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार सुबह एक दूसरा हादसा उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में हुआ। जिसमें वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तड़के सुबह 3-4 बजे के बीच हुआ, जब वाहन चालक संतोष (26 वर्ष), पुत्र बूटा राम, निवासी स्यालव, थाना बड़कोट, नगाड़ से बड़कोट की ओर जा रहा था।

पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई।

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे राज्य में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और सरकार से मांग की जा रही है कि इन क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। कोई निर्दोष हादसे के शिकार न हों।

Location : 
  • Tehri Garhwal

Published : 
  • 25 May 2025, 5:42 PM IST

Advertisement
Advertisement