Road Accident in Tehri Garhwal: ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे के पास कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, 3 की मौत, 18 घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर सोमवार शाम को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें जनहानि हुई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 July 2025, 12:18 PM IST
google-preferred

Tehri Garhwal: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। ताछला में भंडारे का सामान लेकर गोमुख जा रहा कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे ट्रक में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जबकि ट्रक के नीचे फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट और उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया।

एक यात्री को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत हो गई।

घायलों को पीएचसी फकोट और उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक कांवड़ यात्री को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार  दो जुलाई को यूपी के बुलंदशहर से शिवशक्ति कांवड़ सेवा संघ ट्रस्ट के 21 कांवड़ यात्री भंडारे का सामान लेकर गोमुख जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे ट्रक यूपी-13 बीटी 8739 फकोट-जाजल के बीच ताछला के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया।

दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक नहीं लगना बताया जा रहा है। ट्रक का एक हिस्सा सड़क किनारे अटकने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एएसपी जेआर जोशी और सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना के कुछ देर बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछ़ा।

एसएसपी टेहरी ने बताया कि ढलान पर तेज रफ्तार ट्रक में ब्रेक नहीं लगने के कारण हादसा हुआ है। उस क्षेत्र में रोड भी ठीक नहीं है। कार्यदायी संस्था को पहले ही बताया गया था। माल वाहन में सवारियां ढोना गैरकानूनी है। इस दौरान दो ट्रकों से सवारियां भी खाली कराई गई। ट्रक में सवारियां होने पर उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता कुमारी को मरीजों का उपचार और रहने-खाने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Location : 

Published :