हिंदी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र स्थित ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के बाहर दीवार गिरने से तीन दोपहिया वाहन उसकी चपेट में आ गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति आसपास नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
ऋषिकेश में स्कूल के बाहर गिरी दीवार (सोर्स- गूगल)
Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के बाहर चौदहबीघा मार्ग पर बनी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में तीन दोपहिया वाहन दीवार के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग स्कूल के साथ-साथ चौदहबीघा क्षेत्र की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता है, जहां हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है। हादसा अगर कुछ देर बाद हुआ होता, तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कहर! शराबी चालक ने गाड़ियों को उड़ाया, बाइक बनी हादसे की शिकार
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दीवार निर्माण के समय सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। बारिश और मिट्टी की नमी के कारण दीवार कमजोर हो चुकी थी, लेकिन ठेकेदार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय पुलिस ने भी स्थिति का जायजा लिया और घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी।
Dehradun: ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 3 की मौत, 2 घायल
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दीवार के आसपास की जमीन में दरारें अभी भी मौजूद हैं, जिससे खतरा टला नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा जांच कर कमजोर निर्माण को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।