XUV500 और ट्रक की भयंकर टक्कर: हादसे में 4 लोगों की मौत, जानें कैसे हुई दुर्घटना

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर देर रात तेज रफ्तार XUV 500 ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी। चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वाहन क्रेन से काटकर निकाला गया। दो मृतकों की पहचान हो चुकी है, बाकी की पहचान जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 December 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

Rishikesh: उत्तराखंड में ऋषिकेशहरिद्वार हाईवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मनसा देवी फाटक के पास तेज रफ्तार XUV 500 (UK 07 FS 5587) खड़े ट्रक (HR 58 A 9751) में पीछे से जोरदार टक्कर मार गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह ट्रक के नीचे फंस गई।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। वाहन काफी तेज रफ्तार में था और रास्ते में कई गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक सड़क पर कोई जानवर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने कार को बाईं ओर मोड़ा और कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ऋषिकेश में बड़ा हादसा टला, ओंकारानंद स्कूल के पास दीवार ढही; ठेकेदार पर आरोप

क्रेन से निकाली गई कार

हादसे की सूचना 112 कंट्रोल रूम को मिली। ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कार ट्रक के नीचे फंसी हुई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को काटकर निकाला।

अस्पताल में मृत घोषित किए गए मृतक

कार में सवार चारों लोगों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

मृतकों की पहचान

शुरुआती जांच में दो मृतकों की पहचान हो चुकी है:

धीरज जायसवाल (30), पुत्र- दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश।

हरिओम (22), पुत्र- अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश।

बाकी दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हाईवे सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन

इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन और सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया। पुलिस ने बताया कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहन और लापरवाही से ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति का पालन करें और सड़क पर सतर्क रहें।

Dehradun: ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 3 की मौत, 2 घायल

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यह हादसा अचानक हुआ। ड्राइवर ने जानवर को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण यह भीषण दुर्घटना हुई।

ऋषिकेशहरिद्वार हाईवे पर यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है। सड़क पर तेज रफ्तार, लापरवाही और जानवरों की आकस्मिक उपस्थिति हादसों का कारण बन सकते हैं। प्रशासन ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना और सतर्क रहना अनिवार्य है।

Location : 
  • Rishikesh

Published : 
  • 17 December 2025, 10:26 AM IST