Dehradun News: आसन नदी में दो जगह फंसे 5 लोग, रेस्क्यू टीम ने किया सफल बचाव

आसन नदी के तेज बहाव में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 5 लोग फंस गए थे। पुलिस और SDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों रेस्क्यू ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। आदूवाला टापू पर फंसे दो लोगों और ढालीपुर डेम के पास फंसे तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इन घटनाओं के बाद, पुलिस प्रशासन ने भारी बारिश के बीच नदी-नालों से दूर रहने की सख्त सलाह दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 August 2025, 9:31 AM IST
google-preferred

Dehradun: प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ चुका है। इस बीच आसन नदी में दो अलग-अलग स्थानों पर पांच लोग फंस गए, जिन्हें समय रहते रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाला। यह घटनाएं आदूवाला और ढालीपुर डेम के पास हुईं, जहां नदी का पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था, जिससे स्थानीय प्रशासन की चिंता और बढ़ गई थी।

पहला रेस्क्यू ऑपरेशन: आदूवाला टापू पर फंसे दो लोग
शाम के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि आदूवाला क्षेत्र में स्थित आसन नदी के बीच एक टापू पर दो लोग फंसे हुए हैं। नदी के तेज बहाव के कारण टापू से बाहर निकलना इन लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। सूचना मिलने के बाद, पुलिस और SDRF की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रिजेक्ट टीम के सदस्य अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ नदी के तेज बहाव को पार करते हुए टापू तक पहुंचे। यह ऑपरेशन काफी कठिनाई भरा था, क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज था और रेस्क्यू टीम के लिए खुद को सुरक्षित रखना भी चुनौतीपूर्ण हो रहा था।

कड़ी मशक्कत के बाद, रेस्क्यू टीम ने उन दोनों व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित रूप से नदी के इस सैलाब से बाहर निकाल लिया। दोनों लोगों को रेस्क्यू करने के बाद टीम ने उन्हें मेडिकल सहायता भी प्रदान की, क्योंकि वे काफी थके हुए और डरे हुए थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन से सभी सुरक्षित

रेस्क्यू ऑपरेशन से सभी सुरक्षित

दूसरा रेस्क्यू ऑपरेशन: ढालीपुर डेम के पास फंसे तीन लोग
रेस्क्यू टीम ने जैसे ही आदूवाला टापू पर फंसे लोगों को बचाया, पुलिस को दूसरी सूचना मिली कि ढालीपुर डेम के पास तीन लोग नदी के सैलाब में फंसे हुए हैं। नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने और तेज बहाव के कारण यह लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे।

रेस्क्यू टीम ने तुरंत एक और ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में टीम को तेज बहाव के बावजूद इन तीनों लोगों को बचाने में सफलता मिली। इस ऑपरेशन में भी रेस्क्यू टीम के सदस्यों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत और समर्पण से तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस प्रशासन की चेतावनी
दोनों ऑपरेशनों के बाद, पुलिस प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पुलिस और SDRF की टीमें नदी में फंसे लोगों की मदद के लिए लगातार तैयार हैं, लेकिन प्रशासन का मानना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Location :