रामनगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार; तमंचा बरामद

रामनगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 October 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

Naintial: मंगलवार की देर रात रामनगर कोतवाली पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने केवीआर पार्क के पास से एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान तरुण कश्यप, निवासी मोहल्ला गूलरघटटी के रूप में हुई है।

कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब कोतवाली पुलिस इलाके में गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध रूप से हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को उप निरीक्षक गगनदीप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उसी दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि केवीआर पार्क के समीप एक युवक अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देर किए घेराबंदी की और युवक को दबोच लिया।

Uttarakhand: रामनगर में मांस प्रकरण मामले ने पकड़ा तूल, आक्रोशित लोगों ने तहसील परिसर में दिया धरना

जब पुलिस ने तलाशी ली, तो आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी अपने हथियार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त करते हुए आरोपी को कोतवाली लाकर पूछताछ की। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी तरुण कश्यप के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास यह हथियार कहां से आया और क्या इसका किसी आपराधिक वारदात से संबंध है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि अवैध हथियार आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

कोतवाल का बयान

कोतवाल सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसे मामलों में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई गई है ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Nainital: रामनगर में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में भड़का आक्रोश, 1 आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों में राहत की भावना

रामनगर में पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना है। इलाके में कई दिनों से संदिग्ध लोगों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों का भरोसा बढ़ा है और क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 29 October 2025, 6:29 PM IST