Pithoragarh: राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बृजेश और कोमल ने रचा इतिहास

राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के दो मुक्केबाजों ने उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2025, 3:08 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुक्केबाजों ने एक बार फिर जिले और उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया । राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के मुक्केबाज बृजेश और कोमल ने इतिहास गढ़ दिया। बृजेश ने रजत और कोमल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित सातवीं यूथ अंडर-19 मेन एंड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए हैं।

जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा और कोमल मेहता ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। बृजेश ने 50 किलो भारवर्ग में त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और हरियाणा के मुक्केबाजों को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बृजेश ने रजत पदक अपने नाम किया।

वहीं, कोमल मेहता ने 70 किलो भार वर्ग में अपने दमदार मुक्कों का जादू दिखाते हुए कांस्य पदक जीता। कोमल का यह प्रदर्शन उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत कर रहा है।

जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि बृजेश टम्टा खेल विभाग एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन संचालित स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर में कोच निखिल महर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, कोमल आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास की खिलाड़ी हैं और कैप्टन देवी चंद तथा सुनीता मेहता रावत के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं।

दोनों खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष कैप्टन हरि सिंह थापा, खेल प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों ने बृजेश और कोमल को बधाइयां दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

खेल प्रेमियों का कहना है कि सीमांत क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा इस तरह का प्रदर्शन प्रेरणादायक है और यह भविष्य में जिले को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

जिला प्रशासन ने भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिलाया है।

Location : 
  • Pithoragarh

Published : 
  • 28 April 2025, 3:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement