Nainital: रामनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई, इसलिए बढ़ा विवाद

नैनीताल के रामनगर में बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई का एक मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ शख्स कालेज प्रिजिडेंट को पीटते नजर आ रहे है। घटना से इलाके में कई तरह की बातें हो रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 November 2025, 11:38 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर के मालधनचौड़ रोड पर बुधवार को एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ शख्स युवक की जमकर पिटाई कर रहे है। बताया जा रहा है कि पिटाई का शिकार पीएनजी महाविद्यालय रामनगर के छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार हैं।

वायरल वीडियो में कुछ युवक उन्हें घेरकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मौजूद लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने एक युवती को आपत्तिजनक संदेश भेजा था, जिससे नाराज होकर कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी।

रामनगर में युवक की पिटाई

हालांकि, इस घटना की अधिकृत पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। कुछ लोग इसे छात्र राजनीति से जुड़ा विवाद बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे व्यक्तिगत मामला मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 5 November 2025, 11:38 PM IST