CM Dhami से मिलने पहुंची नैनीताल विधायक सरिता आर्या, आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए मांगी राहत

नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मवेशियों के नुकसान की भरपाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और ग्रामीण जनता को राहत उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण इलाकों को प्राधिकरण के दायरे से बाहर रखने और वन विभाग से एनओसी जल्द जारी करने का अनुरोध भी किया।

Nainital: नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने विशेष रूप से बजून क्षेत्र में मवेशियों के नुकसान की भरपाई, शहीद बलवंत सिंह मार्ग व लोअर मॉल रोड समेत अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत और प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने की बात कही।

विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपते हुए ग्रामीण इलाकों को विकास प्राधिकरण के दायरे से बाहर रखने का अनुरोध किया, ताकि स्थानीय लोगों को मकान निर्माण और मरम्मत में अनावश्यक दिक्कतें न आएं। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल से भी भेंट की और वन विभाग से संबंधित मार्गों पर आने वाली अड़चनों को दूर करने तथा विकास कार्यों को तेज़ करने के लिए शीघ्र एन॰ओ॰सी जारी करने की मांग की।

इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, नीतू जोशी, शिवांशु जोशी और रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 22 September 2025, 2:00 AM IST

Advertisement
Advertisement