Nainital: कालाढूंगी में भीषण हादसा, टक्कर के बाद आग का गोला बनी तीन बाइकें, 2 की मौत, 4 घायल

नैनीताल के कालाढूंगी में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 April 2025, 1:40 PM IST
google-preferred

कालाढूंगी (नैनीताल): जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। शुक्रवार देर रात चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर तीन बाइकों में आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुलसे दो युवकों को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के तुरंत बाद तीनों बाइकों में आग लग गई।

मृतक की पहचान सुमित धानिक (21) पुत्र महेश चंद निवासी बसुड़ा बागेश्वर, और सूरज पांडे (21) पुत्र भुवन चंद पांडे ग्राम पचार बागेश्वर निवासी के रूप में हुई है।

वहीं स्प्लेंडर बाइक पर सवार नूर मोहम्मद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी गोजाजाली हल्द्वानी और उनकी पत्नी शाहिदा (36) गंभीर रूप से झुलस गए।

इसके अलावा एक मोपेड से गुजर रहे जगदीश सैनी पुत्र राम सिंह सैनी और राजन सिंह बोरा पुत्र गुलाब सिंह, दोनों निवासी गुलजारपुर थाना कालाढूंगी भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।

प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तीनों बाइकें आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते आग ने सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर लंबे समय से सड़क की हालत खराब है और वाहनों की तेज रफ्तार भी अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। लोगों ने सड़क की मरम्मत और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 April 2025, 1:40 PM IST