

नैनीताल के हल्दवानी में रविवार को पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों पर बड़ा एक्शन लिय़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्दवानी में नशे के कारोबार पर वार
नैनीताल: जनपद के हल्दवानी में पुलिस ने स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 5 पेटी अवैध शराब बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त उसकी स्कूटी को भी सीज किया गया है।
जिले में अवैध शराब की बिक्री, तस्करी तथा होटल-ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियुक्त की पहचान सौरभ गुप्ता पुत्र हरीश गुप्ता निवासी धनपुरी हल्द्वानी नैनीताल के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 5 पेटी, 240 क्वाटर अवैध माल्टा मार्का देशी मसालेदार शराब बरामद की।
शराब तस्कर चढ़ा हत्थे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के कुशल नेतृत्व में थाना हल्द्वानी पुलिस चौकी हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत रविवार को चेकिंग के दौरान रुद्राक्ष वाटिका हीरानगर के पास से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ धारा 72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
नशे पर वार को लेकर पुलिस ने भवाली में सोमवार को एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान ईश्वरी सिंह जीना निवासी ग्राम कूल, पोस्ट प्यूड़ा, थाना भवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 89 पाउच अंगूर देसी अवैध शराब बरामद की।