Site icon Hindi Dynamite News

Nainital Car Accident: कैंची धाम के पास नदी में गिरी कार, ऐसे बची पर्यटकों की जान

नैनीताल के कैंची धाम के पास मंगलवार शाम को एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।  
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital Car Accident: कैंची धाम के पास नदी में गिरी कार, ऐसे बची पर्यटकों की जान

Nainital: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे की खबर आती रहती है।  ताजा हादसा नैनीताल के कैंची धाम के पास हुआ। मंगलवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर नीचे बह रही शिप्रा नदी में गिर गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सोमिल जैन अपनी कार से कैंची धाम दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान मंदिर के करीब पहुंचते ही उनकी कार अचानक नियंत्रण हो गई और सीधे शिप्रा नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि  समय रहते उन्होंने कार से बाहर छलांग लगा दी जिससे उनकी जान बच गई।  घटना के वक्त कार में केवल सोमिल ही थे।

कार को खाई में गिरता देख राहगीरों के होश उड़ गए। राहगीरों ने आनन-फानन ने कार हादसे की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस  ने बताया कि  सोमिल अपने तीन साथियों के साथ कैंची धाम पहुंचे थे, लेकिन हादसे के समय वे कार में थे क्योंकि उनके साथी पहले ही उतर चुके थे।

कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि चालक की सतर्कता और हिम्मत की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

दूसरा हादसा

दूसरा हादसा एक सप्ताह पूर्व हल्दवानी के लालकुंआ में हुआ।  बाबा नीम करौली के दर्शनों के लिए कैंची धाम जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर- हल्द्वानी हाईवे पर पलट गई. कार के हाईवे पर पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने कार सवार सभी लोगों को कार से बाहर निकाल कर 108 सेवा के माध्यम से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा।

नैनीताल झील का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट, निकासी गेट खोलने का आदेश

बताया जा रहा कि चलती कार का एक्सल टूटने से हादसा हुआ है। जिसके चलते कार असंतुलित होकर सड़क में पलट गई। कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं से सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है।

नैनीताल की वादियों में गुजराती मर्डर मिस्ट्री ‘रहस्यम’ की शूटिंग, युवाओं को देगा कर्म का संदेश

बताया जा रहा है कि एक परिवार दिल्ली से कैंची धाम जा रहा था। इस दौरान लालकुआं थाना क्षेत्र के वीआईपी गेट ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसमें मंजू दीक्षित उम्र 50 वर्ष,उसकी 20 वर्षीय बेटी दिव्या दिक्षित और कार चालक बेटा प्रशांत दीक्षित उम्र 25 घायल हुए हैं। जिसमें मां और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों को तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद तीनों को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।

Exit mobile version