नैनीताल: लालकुआं में भाजपा नेता की दबंगई, मोमोज विक्रेता को पीटा, घायल

नैनीताल के लालकुआं में शनिवार को भाजपा नेता की दिनदहाड़े दबंगई सामने आयी है। घटना से इलाके में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 July 2025, 2:06 PM IST
google-preferred

नैनीताल: प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के युवा मोर्चा के एक नेता की दबंगई का मामला का सामने आया है। शुक्रवार को मोमोज के पैसे मांगने पर  लालकुआं भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने सिर्फ चाऊमीन विक्रेता के साथ गाली-गलौज की बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसका पानी के जग से हमला कर दिया जिससे चाऊमीन विक्रेता के सिर में गम्भीर चोटें आई।

पीड़ित चाऊमीन विक्रेता ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वही पुलिस ने मामले को दर्ज करते कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर कांग्रेस पार्टी ने भी आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

जानकारी के अनुसार लालकुआं आजाद नगर वार्ड नंबर चार निवासी अजय सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार लगभग 3 बजे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रोहित पांडे अपने साथी अनिल कुमार के साथ उसके ठेले पर आया।

उन्होंने वहां मोमोज खाए। बाद में जब उसके द्वारा मोमोज के पैसे मांगे गए तो रोहित पांडे गाली-गलौज पर आमादा हो गया। जिसका उसने विरोध किया तो उसने पानी के जग से हमला कर दिया जिसमें उसके सर गम्भीर चोटें आई हैं। उसने बताया कि इतना ही नहीं रोहित पांडे ने ठेले पर जमकर तोड़फोड़ भी की।

पीड़ित ने बताया कि घटना के समय दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। पीड़ित अजय सक्सेना ने बताया कि हमला करते समय आरोपी युवक बोल रहा था कि उसकी मां तारा पांडे भाजपा की बड़ी नेता है और वो भी भाजपा का पदाधिकारी है। जिसके चलते मेरा कुछ नहीं होगा।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित चाऊमीन विक्रेता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जांच के बाद आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हाल ही में मोमोज को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। 11 जून को सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के यशोदा चौराहे पर सोमवार रात मोमोज के ठेले पर दो महिलाओं ने दो युवकों की जमकर पीटा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी भाग गए।

युवकों की पिटाई में शामिल एक महिला खुद को पुलिसकर्मी की पत्नी बता रही थी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। थानाक्षेत्र में शहर के यशोदा चौराहे पर सोमवार को करीब 10 बजे महिलाएं व उनके साथ कुछ लोग मोमोज खा रहे थे। उसी ठेले पर मोमोज खा रहे दो अन्य युवकों से महिलाओं की मोमोज को लेकर कहासुनी हो गई।

Location : 

Published :