Nainital News: नैनीताल में पर्यटन कारोबार को बड़ा झटका

नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद नैनीताल में पर्यटकों का आना कम हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 4 May 2025, 2:49 PM IST
google-preferred

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में हालात अब सामान्य हो चुके हैं, लेकिन हालिया दुष्कर्म की घटना के बाद पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। होटल व्यवसायियों के अनुसार इस वीकेंड पर होटल बुकिंग में 90 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उन्हें गहरा आर्थिक झटका लगा है। एडवांस बुकिंग भी निरस्त हो रही है और जून तक की बुकिंग रद्द होने लगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद शहर में हुए प्रदर्शन और तोड़फोड़ के कारण पर्यटक रुकने से कतराने लगे थे। प्रशासन की ओर से हालात सामान्य करने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी।

कमिश्नर दीपक रावत, डीएम वंदना और एसएसपी पीएन मीणा ने वीडियो संदेश जारी कर पर्यटकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की। एडीएम विवेक राय ने कहा कि अब जनजीवन पूरी तरह पटरी पर लौट आया है और शांति व्यवस्था कायम है।

हालांकि शनिवार को हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग से लगभग सात सौ पर्यटक वाहन नैनीताल पहुंचे, जिससे नगर में कुछ रौनक लौट आई। स्नो व्यू, केव गार्डन, हिमालय दर्शन जैसे पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही रही, लेकिन बीते सप्ताह के मुकाबले यह संख्या काफी कम रही। नौकायन पर भी इसका असर पड़ा और इसमें 70 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

नगर के उच्च स्तरीय सुविधाजनक होटलों को इस वीकेंड पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 80 से 90 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हुई हैं। साथ ही सैलानियों को भुगतान वापस करना पड़ रहा है। नुकसान इस वीकेंड पर ही नहीं बल्कि आगे की बुकिंग भी बड़े पैमाने पर निरस्त हो रही है। पीक पर्यटन सीजन जून तक की एडवांस बुकिंग निरस्त होने से होटल कारोबारी बेहद चिंतित हैं।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने प्रशासन से पर्यटन व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है।

होटल संचालकों और नौका चालकों का कहना है कि अगर जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो आगे और भी बुकिंग रद्द हो सकती हैं। सभी की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पर्यटन को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं

Location : 

Published :