हिंदी
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के पुराने गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। तीन दोपहिया वाहन और गोदाम जलकर राख हो गए। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पाया। यह पिछले तीन महीनों में शहर की तीसरी बड़ी आग है।
अस्पताल के गोदाम में लगी आग (Img- Internet)
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल परिसर के आउट हाउस में बुधवार सुबह करीब चार बजे अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची, तब तक तीन स्कूटी, तीन मोटरसाइकिल और गोदाम लगभग पूरी तरह जल चुके थे। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर आग को रोका गया, नहीं तो आसपास का जिला अस्पताल और पास की घनी आबादी भी खतरे में पड़ सकती थी।
Leopard Attack: नैनीताल में गुलदार ने महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग पुराने गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी। आग फैलने की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा आउट हाउस जलने लगा।幸दा रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि सामग्री और वाहन जलकर राख हो गए।
आधा दर्जन वाहन जलकर खाक (Img- Internet)
नैनीताल में यह तीसरी बड़ी आग है। इससे पहले ओल्ड लंदन हाउस इलाके में लगी आग ने पूरा घर जला दिया था और उस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। दूसरी घटना सरस्वती शिशु मंदिर में हुई थी, जहां स्कूल का हिस्सा जल गया और प्रधानाचार्य बच्चों सहित बाल-बाल बच गए।
शहर में लगातार आग लगने की घटनाओं ने लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सभी पुराने गोदाम और संभावित खतरनाक क्षेत्रों की नियमित जांच की जाए।
बीडी पांडे अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की तत्परता ने बड़ी दुर्घटना टाल दी। आग के फैलने की स्थिति में अस्पताल और आसपास के घरों को गंभीर नुकसान हो सकता था।