पेड़ काटते समय मौत से सामना: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड में एक ग्रामीण पेड़ से पत्ते काटते समय 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 December 2025, 12:49 PM IST

Nainital: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र अंतर्गत ओखलकांडा विकासखंड से एक गंभीर और चिंताजनक हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम चमोली में बसौटिया पुल के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ग्रामीण पेड़ से पत्ते काटते समय 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, करंट का झटका इतना तेज था कि ग्रामीण संतुलन खो बैठा और सीधे पेड़ से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

घायल की हुई पहचान

घायल ग्रामीण की पहचान रघुवर दत्त परगांई के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रघुवर दत्त रोजमर्रा की तरह अपने खेतों के पास पेड़ से पत्ते काट रहे थे। इसी दौरान पेड़ की ऊंची शाखा अचानक ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गई। जैसे ही शाखा संपर्क में आई, तेज करंट प्रवाहित हुआ और रघुवर दत्त उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद वह कई फीट नीचे जमीन पर गिर पड़े।

उत्तराखंड का अनोखा मामला: देवडोली ने की पुलिस से पहले चोर की शिनाख्त, सोशल मीडिया पर Video Viral

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

घटना होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को आनन-फानन में हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रघुवर दत्त को सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु भी अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाना। उन्होंने इस दुर्घटना के लिए विद्युत विभाग को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। हरीश पनेरु का कहना है कि क्षेत्र में कई स्थानों पर हाई वोल्टेज लाइनें पेड़ों के बेहद करीब से गुजर रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से समय पर शाखाओं की छंटाई और सुरक्षा उपाय नहीं किए जाते।

दिल दहला देने वाला हादसा: नैनीताल में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, श्यामखेत के पास खाई में गिरी कार

उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीणों की जान जोखिम में डाली जा रही है। अगर समय रहते पेड़ों की कटाई-छंटाई की गई होती, तो यह हादसा टल सकता था। हरीश पनेरु ने चेतावनी दी कि अगर विद्युत विभाग ने घायल ग्रामीण की आर्थिक और चिकित्सीय सहायता की जिम्मेदारी नहीं ली, तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में लोग रोजमर्रा के कामों के लिए पेड़ों पर चढ़ते हैं, ऐसे में बिजली की नंगी और ऊंची वोल्टेज वाली लाइनें हमेशा खतरा बनी रहती हैं। लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से मांग की है कि हाई वोल्टेज लाइनों के आसपास सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, नियमित रूप से पेड़ों की छंटाई हो और गांवों में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 13 December 2025, 12:49 PM IST