हरिद्वार में विकास का महासंगम: मुख्यमंत्री धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण

हरिद्वार में विकास का महासंगम: मुख्यमंत्री धामी ने 550 करोड़ की 107 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हरिद्वार के सिडकुल मैदान में आयोजित भव्य जनसभा और विकास पर्व के माध्यम से राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इनमें से 281 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुईं 100 योजनाओं का लोकार्पण किया गया है, जबकि 269 करोड़ रुपये की लागत से 7 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। ये योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सिंचाई, स्वच्छता और आधारभूत संरचना जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम नागरिक व युवा उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह केवल शिलान्यास या उद्घाटन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के समग्र विकास और जनकल्याणकारी सोच की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार ने बीते चार वर्षों में जिस तरह से पारदर्शिता, तकनीक और जनसहभागिता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारा है, वह "नए उत्तराखंड" की नींव को और मजबूत कर रहा है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से इस विकास यात्रा में सहभागी बनने की अपील की और विश्वास दिलाया कि "डबल इंजन सरकार" के प्रयासों से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के मिले। कार्यक्रम ने हरिद्वार ही नहीं, पूरे उत्तराखंड में विकास की नई ऊर्जा का संचार किया।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 4 July 2025, 9:40 PM IST