पिथौरागढ़ में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 126 के खिलाफ कार्रवाई, ढाबों से अवैध शराब बरामद

उत्तराखंड़ के जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 23 May 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: उत्तराखंड़ के जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है। जहां इसी कड़ी में पुलिस ने देर रात तक चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में शराब तस्करी, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसा। इस विशेष अभियान के दौरान कुल 126 लोगों के खिलाफ एम.वी. एक्ट और पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाया गया, जिसकी निगरानी सीओ पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी (CO Pithoragarh Shri Govind Ballabh Joshi) और सीओ धारचूला श्री कुंवर सिंह रावत द्वारा की गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती शराब तस्करी, सड़क सुरक्षा उल्लंघन और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाना था।

कनालीछीना थाना क्षेत्र में पुलिस ने थानाध्यक्ष श्रीमती आरती के नेतृत्व में सतगढ़ निवासी कृष्ण चन्द्र कापड़ी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसका वाहन मौके पर ही सीज कर दिया और उसे हवालात भेज दिया।

बलुवाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत तल्ला खुमती गांव स्थित एक ढाबे पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दुकान संचालक विवेक सिंह काला के पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब और 1.5 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

इसके अतिरिक्त जाजरदेवल थाना क्षेत्र के चिल्कोटी लाइन वड्डा में एक दुकान पर छापेमारी कर संचालक हरीश सिंह को अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में पकड़ा गया। उसके पास से दो बोतल अवैध शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की गंभीरता का संदेश गया है। पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और सख्ती से चलाया जाएगा। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को तत्काल दें, ताकि समाज में अपराध और नशाखोरी जैसी बुराइयों पर समय रहते रोक लगाई जा सके। यह अभियान पुलिस की सजगता और जनता की सुरक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है

Location : 

Published : 

No related posts found.