Ramnagar News: भीषण सड़क हादसा: बस के ब्रेक फेल, दो बाइक सवारों की मौके पर मौत

नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार सुबह एक निजी बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। बस ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ यात्री घायल हुए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा पर सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Nainital: नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार सुबह का समय एक दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया। रामनगर-रानीखेत मार्ग पर स्थित गर्जिया के पास धनगढ़ी नाले के समीप एक प्राइवेट बस अचानक बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। इसी दौरान बस ने पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और आपदा राहत दल मौके पर पहुंच गया। तुरंत ही सड़क को बंद कर बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रानीखेत की ओर जा रही थी और ढलान पर आने के बाद अचानक उसकी गति तेज हो गई। चालक ने कई बार ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं रुका। इसी दौरान बाइक सवार बस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बस के ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, सही कारणों का पता तकनीकी जांच के बाद ही लग पाएगा।

जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा है कि सभी सार्वजनिक और निजी वाहनों की समय-समय पर फिटनेस जांच अनिवार्य होगी और ढलानों वाले मार्गों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि खतरनाक मोड़ों और ढलानों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी को टाला जा सके।

गोरखपुर: चुनाव न होने पर भड़के छात्र नेता, गोरखपुर विश्वविद्यालय से निकाली जोरदार पदयात्रा

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 11 August 2025, 2:27 PM IST