

नैनीताल जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण कई मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। भूस्खलन और मलबा गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन मार्ग बहाल करने के प्रयास कर रहा है।
नैनीताल में मूसलाधार बारिश
Nainital: नैनीताल जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कों पर मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे न सिर्फ आवागमन बाधित हुआ है बल्कि लोगों को दैनिक कार्यों में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, नैनीताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 26 प्रमुख मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। प्रशासन इन मार्गों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। जिन मुख्य सड़कों पर यातायात ठप हुआ है उनमें भुजान-बेतालघाट-गर्जिया, हल्द्वानी-चोरगलियां, पटौली-जोशीखोला, रामनगर-भंडारपानी-बोहराकोट, और काठगोदाम-हैड़ाखान-सिमलिया बैंड जैसे मार्ग शामिल हैं।
शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट चुका है। खतरनाक ढलानों पर बसे गांवों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। खुजेटी-भोनरा, धानाचुली-ओखलकांडा-खनस्यू, और कोटाबाग-देवीपुरा मार्ग जैसे कई रास्ते अवरुद्ध हैं, जिससे ग्रामीणों को जरूरी सेवाओं तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।
नैनीताल की छात्रा का बड़ा कारनामा; नेतृत्व और सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह सुरक्षित न हों, वे घर से बाहर निकलने में सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। राहत और बचाव कार्यों में टीमों को तैनात किया गया है और मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाए रखने का भरोसा दिलाया है।
नैनीताल: लगातार बारिश से झील का जलस्तर बढ़ा, आठ साल का रिकॉर्ड टूटने का खतरा
प्रशासन ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने और मौसम से संबंधित अपडेट पर नजर रखने की अपील की है। लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द जनजीवन सामान्य हो सके।