Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: जंगल में भटकी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने ऐसे पहुंचाया परिजनों तक

जनपद के थाना बहादराबाद अंतर्गत शांतरशाह पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला के जंगल में भटक जाने का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस ने महिला को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar News: जंगल में भटकी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने ऐसे पहुंचाया परिजनों तक

हरिद्वार: जनपद के थाना बहादराबाद अंतर्गत शांतरशाह पुलिस चौकी क्षेत्र में 25 जुलाई की रात एक बुजुर्ग महिला के जंगल में भटक जाने का मामला सामने आया। देर रात बड़ेडी राजपूतान गांव के कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के पास स्थित एक मजार के पास एक बुजुर्ग महिला अकेली बैठी है और वह अपना नाम-पता बताने में असमर्थ है।

सूचना मिलते ही शांतरशाह पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित चौकी लाया गया।

पुलिस द्वारा महिला से कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति सही न होने के कारण वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकीं। इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार महिला की पहचान कर ली गई।

महिला का नाम मेवा देवी बताया गया, जो कि फौलादपुर, तहसील नीमराना, जिला कोटपूतली-भरतपुर (राजस्थान) की रहने वाली हैं।

जांच में पता चला कि मेवा देवी अपने पति राम अवतार के साथ हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने आई थीं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह पतंजलि योगपीठ से बाहर निकल गईं और भटकते हुए जंगल की तरफ पहुंच गईं।

कुछ घंटों की मशक्कत के बाद मेवा देवी के पति और पतंजलि योगपीठ के कुछ कर्मचारी शांतरशाह पुलिस चौकी पहुंचे। जब उन्होंने अपनी पत्नी को सुरक्षित देखा तो वे बेहद भावुक हो गए। उन्होंने हरिद्वार पुलिस की तत्परता, सतर्कता और संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बहादराबाद पुलिस की मुस्तैदी और इंसानियत के चलते एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा सका। क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर साबित किया कि पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने में बल्कि मानवीय संवेदनाओं के प्रति भी पूरी तरह सजग रहती है।

स्थानीय लोगों ने अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो उसके परिजन विशेष ध्यान रखें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। बहादराबाद पुलिस ने भी नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की कोई घटना दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके।

Exit mobile version