Haridwar News: हाथी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जानें पूरी खबर

हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र में हाथी की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार बुग्गावाला–बिहारिगढ़ मार्ग पर किसान ऋषिपाल के खेत में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एक हाथी का शव पड़ा देखा।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 1 October 2025, 7:56 PM IST
google-preferred

Haridwar News: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र में हाथी की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार बुग्गावाला–बिहारिगढ़ मार्ग पर किसान ऋषिपाल के खेत में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एक हाथी का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

क्या है पूरी खबर

वन विभाग की प्रारंभिक जांच में हाथी के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए। ऐसे में मौत का कारण अभी तक रहस्य बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।

रहस्यमयी मौत

बताया जा रहा है कि यह दो दिनों में दूसरी घटना है, जब इसी क्षेत्र में हाथी की मौत हुई है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों का आना–जाना सामान्य बात है, लेकिन उनकी अचानक और रहस्यमयी मौत ने सभी को चिंता में डाल दिया है।

 इलाके की गहन छानबीन

क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके की गहन छानबीन की जा रही है। यदि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अवैध गतिविधि या विषाक्त पदार्थों का उपयोग सामने आता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की टीम गांव–गांव जाकर किसानों और स्थानीय लोगों से जानकारी भी जुटा रही है ताकि मौत के पीछे के कारणों की परतें खोली जा सकें।

हाथियों की लगातार हो रही मौतें

विशेषज्ञों का कहना है कि हाथियों की लगातार हो रही मौतें न केवल वन्यजीव संरक्षण बल्कि इंसान–वन्यजीव संघर्ष की चुनौतियों को भी और गहरा करती हैं। एक ओर हाथियों की संख्या में गिरावट चिंता का विषय है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की सुरक्षा और फसलों की रक्षा का मुद्दा भी महत्वपूर्ण है।

Haridwar News: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना…फर्श पर दिया बच्चे को जन्म,डॉक्टर-नर्स बने तमाशबीन

फिलहाल वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या जानकारी तुरंत साझा करें। विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द तथ्यों को उजागर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 1 October 2025, 7:56 PM IST