

हरिद्वार में एक होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ (सोर्स- इंटरनेट)
Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक होटल की आड़ में फल-फूल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के एचएमटी ग्रैंड होटल पर छापा मारकर एक सक्रिय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए सात लोग
छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में चार महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए, जिन्हें मौके पर ही हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम ने मौके से नगदी, आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
बता दें कि प्राथमिक पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वे मजबूरी में इस धंधे में फंसी हैं और एक दलाल उन्हें जबरन यहां लेकर आया था।
मुख्य सरगना नितिन की तलाश
पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का संचालन नितिन नामक दलाल कर रहा था, जो देश के विभिन्न राज्यों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर हरिद्वार लाता था। नितिन का नेटवर्क बहुत बड़ा है और वह मानव तस्करी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
होटल संचालक फरार
छापेमारी के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गया, जिससे इस अवैध धंधे में उसकी संलिप्तता और गहरी मानी जा रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
केस दर्ज, जांच तेज
थाना सिडकुल में इस मामले में मानव तस्करी, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और संपर्क सूत्रों की तलाश में जुटी है।
छापेमारी में शामिल टीम
AHTU टीम (हरिद्वार): महिला उप निरीक्षक राखी रावत, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल दीपक
थाना सिडकुल टीम: एएसआई नरेंद्र, एलएसआई मीनाक्षी, आरक्षी अनिल कंडारी, सुनील और कुलदीप
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि हरिद्वार में इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छापेमारी की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।