कुंभ मेला 2027 की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बनाई जा रही ठोस रणनीति

हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र सिंह डोभाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

Haridwar: हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र सिंह डोभाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी डोभाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाला आयोजन है। इसमें लाखों श्रद्धालु और पर्यटक देश-विदेश से हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि कुंभ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान, पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। ऐसे में घाटों, प्रमुख मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख चौराहों पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को समय से पहले सुरक्षा प्लान तैयार करने के साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। एसएसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र और शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग स्थल और ट्रैफिक प्लान को पहले से तैयार किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा भीड़ प्रबंधन में स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों और NCC, स्काउट गाइड्स की मदद भी ली जाएगी। एसएसपी डोभाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की सूची तैयार कर आवश्यकतानुसार फोर्स डिप्लॉयमेंट का प्लान बनाएँ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व कुंभ मेलों के दौरान हुए अनुभवों और समस्याओं का विश्लेषण कर इस बार उन्हें दूर करने के उपाय किए जाएं। इसके साथ ही आम जनता को भी यातायात नियमों और सुरक्षा गाइडलाइंस की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कुल मिलाकर हरिद्वार पुलिस ने कुंभ मेला 2027 को लेकर अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है और आने वाले महीनों में तैयारियों को और अधिक मजबूत और व्यवस्थित किया जाएगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 30 July 2025, 7:20 PM IST

Advertisement
Advertisement