Haridwar News: हरिद्वार में इन लोगों को मिला बड़ा तोहफा, इस मामले में मिले सकेगी राहत

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों को बड़ा तोहफा मिला है। जिससे यहां के लोगों को राहत मिलेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 12 June 2025, 9:41 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने ग्राम खेड़ीशिकोहपुर में लगभग ₹3.69 करोड़ की लागत से बने सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। यह मार्ग खेड़ीशिकोहपुर से फतेहपुर तक विस्तारित है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवाजाही में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। इस पावन अवसर पर गांव के सैकड़ों निवासियों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इन समस्याओं को गंभीरता से लिया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पिछले दो दशकों से क्षेत्र में विकास की गति धीमी थी, जिसके कारण ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता था। सड़क की बदहाली के कारण विद्यार्थियों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ता था। विधायक रवि बहादुर ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके परिणामस्वरूप, फतेहपुर-खेड़ीशिकोहपुर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली और कार्य शीघ्र शुरू हुआ।

क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल

सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके जीवन में परिवर्तन लाएगी। अब वे आसानी से बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक स्थानों तक पहुंच सकेंगे। साथ ही, इस मार्ग के बनने से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।

समान रूप से विकास कार्य कराना

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि उनका उद्देश्य ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास कार्य कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। वह निरंतर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं और उनका मानना है कि जब तक सभी गांवों में समान विकास नहीं होगा, तब तक उनका कार्य पूरा नहीं होगा।

विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

इस सड़क के उद्घाटन से न केवल क्षेत्रवासियों की आवाजाही में सुविधा होगी, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक रवि बहादुर की यह पहल क्षेत्र में विकास की नई राह खोल रही है, जिससे आने वाले समय में और भी विकास कार्य संभव होंगे।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 12 June 2025, 9:41 PM IST

Advertisement
Advertisement