

उत्तराखंड के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी की पंजाब पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तारी से हरिद्वार का संत समाज आक्रोशित है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महंत रोहित गिरी
हरिद्वार: उत्तराखंड के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर (Famous Chandi Devi Temple) के महंत रोहित गिरी (Mahant Rohit Giri) की पंजाब पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तारी से हरिद्वार का संत समाज आक्रोशित है। एक महिला द्वारा एक साल पहले हरिद्वार में कथित छेड़छाड़ की शिकायत के बाद हुई इस गिरफ्तारी ने धार्मिक नगरी में खलबली मचा दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबित, पंजाब पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह लगभग एक वर्ष पूर्व हरिद्वार में हवन कराने आई थी, तभी चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। शिकायत दर्ज होने के बाद, पंजाब पुलिस ने जांच की और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर महंत को गिरफ्तार कर लिया।
महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हरिद्वार के संत समाज में तीव्र प्रतिक्रिया हुई। चंडी देवी मंदिर जैसे प्रतिष्ठित और पवित्र स्थल के महंत पर ऐसे गंभीर आरोप लगने से संत समुदाय स्तब्ध है। वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोदानंद महाराज (Senior Mahamandaleshwar Prabodanand Maharaj) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में संत एकत्र हुए और इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की।
संत समाज ने एक स्वर में इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि जांच बिना किसी दबाव के पूरी पारदर्शिता के साथ हो। संतों का कहना है कि सच्चाई सामने आनी चाहिए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कानून अपना काम करे।
हालांकि, मंदिर प्रशासन ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो मंदिर समिति इस अप्रत्याशित घटना से गहरे सदमे में है और भविष्य की कार्रवाई को लेकर मंथन कर रही है। महंत रोहित गिरी, जो कई वर्षों से चंडी देवी मंदिर के महंत के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, की गिरफ्तारी ने श्रद्धालुओं और स्थानीय समुदाय को भी निराश किया है।
यह घटना ऐसे संवेदनशील समय पर हुई है जब चारधाम यात्रा अपने चरम पर है और भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इस घटना का श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
फिलहाल, पुलिस महंत रोहित गिरी को पंजाब ले जाकर आगे की पूछताछ करेगी। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में और क्या तथ्य सामने आते हैं। चंडी देवी मंदिर के महंत की गिरफ्तारी ने निश्चित रूप से हरिद्वार के धार्मिक वातावरण को झकझोर दिया है और मंदिर की गरिमा तथा महंतों की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।