Haridwar News: कांवड़ यात्रा में भिड़ंत: बाइक की टक्कर से कांवड़ खंडित, हाईवे जाम

हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब एक बाइक सवार की टक्कर से एक कांवड़ खंडित हो गई। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह एक कांवड़ में टकरा गया, जिससे कांवड़ में रखा पवित्र गंगाजल नीचे गिर गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 July 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

Haridwar: हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब एक बाइक सवार की टक्कर से एक कांवड़ खंडित हो गई। घटना बहादराबाद के रोहालकी अंडरपास के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी बाइक से गुजर रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह एक कांवड़ में टकरा गया, जिससे कांवड़ में रखा पवित्र गंगाजल नीचे गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की खबर फैलते ही मौके पर अन्य कांवड़िए जमा हो गए और देखते ही देखते हाईवे पर जाम लग गया। श्रद्धालुओं ने कांवड़ खंडित होने पर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपी बाइक सवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भीड़ बढ़ने और स्थिति बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन कांवड़िए बैरिकेडिंग कर हाईवे पर बैठ गए और जाम लगाए रखा। जाम के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का-फुल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और जाम खुलवाया। इस दौरान पुलिस ने तीन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और बहादराबाद थाने के इंस्पेक्टर नरेश राठौर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इंस्पेक्टर राठौर ने बताया कि तीनों आरोपियों पर हाईवे जाम करने और कानून व्यवस्था भंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु संयम बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नियमों का पालन करें ताकि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Location : 

Published :