

थाना बहादराबाद में मंगलवार को आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में पुलिस और जनता के बीच सीधे संवाद का मंच बना। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
Haridwar: थाना बहादराबाद में मंगलवार को आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में पुलिस और जनता के बीच सीधे संवाद का मंच बना। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना और फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना रहा।
थाना दिवस में थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा तथा बाजार चौकी इंचार्ज अमित नौटियाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एएसपी चौधरी ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर किया। कुल 11 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान तुरंत कर दिया गया। शेष मामलों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
एएसपी चौधरी ने इस अवसर पर जनता को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आजकल धोखाधड़ी करने वाले अपराधी तरह-तरह के तरीकों से लोगों को फंसाने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर ध्यान न दें और ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर सजग रहने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में नशा उन्मूलन अभियान पर भी चर्चा हुई। एएसपी चौधरी ने कहा कि नशे का दुष्प्रभाव समाज की जड़ों को कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गलत राह पर धकेल देता है। उन्होंने जनता से नशामुक्त समाज बनाने में पुलिस का साथ देने की अपील की।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास ही सुरक्षित समाज की नींव है। उन्होंने नशामुक्त समाज निर्माण के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
वहीं बाजार चौकी इंचार्ज अमित नौटियाल ने कहा कि थाना दिवस केवल शिकायत निस्तारण का ही मंच नहीं है, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच संवाद को गहरा करने और विश्वास को मजबूत करने का अवसर भी है।
थाना दिवस में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। फरियादियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान पाकर संतोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।