Haridwar Crime News: रुड़की में झगड़ा सुलझाने पहुंचे शख्स की हत्या, 4 घायल

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी जबरदस्तपुर गांव में बुधवार को एक मामूली रास्ते के विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 July 2025, 8:31 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी जबरदस्तपुर गांव में बुधवार को एक मामूली रास्ते के विवाद ने देखते ही देखते हिंसक और खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। ईंट से भरे वाहन को रास्ता देने के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। इस हिंसक झड़प में झगड़ा शांत कराने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  घटना सुबह उस वक्त हुई जब अनीश पुत्र मंजूर अपने बेटों सलमान और सोहेल के साथ ईंटों से भरा वाहन लेकर हरिद्वार की ओर जा रहा था। गांव के अंतिम छोर पर सामने से आ रही बाइक को लेकर उनकी कहासुनी जेड पुत्र इस्लाम और उसके साथियों से हो गई।

जानकारी के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की।

इसी बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद अली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल अनीश, उसका बेटा सलमान, खुशनसीब पुत्र अनीश और वकील पुत्र जमीन अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में चुनावी माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक मोहर्रम अली अपने पीछे चार छोटे बच्चों और परिवार को बेसहारा छोड़ गया है। उसका सबसे बड़ा बेटा केवल आठ साल का है, और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Location : 

Published :