हरिद्वार: उर्स मेले में भीड़ का फायदा उठाकर नशा बेचने की साजिश नाकाम, दो तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में चल रहे उर्स मेले के दौरान नशा तस्करों की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। सोमवार को थाना पिरान कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाते हुए दो नशा तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 129 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।

Haridwar: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में चल रहे उर्स मेले के दौरान नशा तस्करों की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। सोमवार को थाना पिरान कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाते हुए दो नशा तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 129 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।

बरेली के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इमरान (26 वर्ष) पुत्र बन्ने खान, निवासी ग्राम मेवा सर्पापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली और तस्लीम खान (39 वर्ष) पुत्र याकूब खान, निवासी ग्राम कोहनी, थाना बूतता, जिला बरेली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इमरान के पास से 53 ग्राम और तस्लीम के पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

भीड़ में बेचने की थी योजना, पुलिस ने किया विफल

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे उर्स मेले में भारी भीड़ का फायदा उठाकर स्मैक ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस की सघन चेकिंग, सतर्कता और नाकेबंदी के चलते उनका मंसूबा कामयाब नहीं हो सका। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

नशा मुक्ति देवभूमि 2025 अभियान का असर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बताया कि “नशा मुक्ति देवभूमि 2025” अभियान के तहत जिलेभर में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उर्स मेले जैसे बड़े आयोजनों के दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है और संदिग्धों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

टीम को मिली बड़ी कामयाबी

इस कार्रवाई में थाना पिरान कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की टीम का अहम योगदान रहा। दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

Haridwar News: टेबल टेनिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, नैनीताल और टिहरी ने मारी बाजी

जनता से अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशा बेचने या सेवन करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एकजुट होकर ही नशामुक्त समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

Haridwar News: गत्ता फैक्ट्री में लगी अचानक भीषण आग, लाखों का नुकसान

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 26 August 2025, 5:21 PM IST