Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: युवक को धक्का देकर मारने की कोशिश, युवक की हालत गंभीर, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। मोतीचूर फ्लाईओवर से युवक को धक्का देकर मारने की कोशिश पढ़ें पूरी खबर
Published:
Haridwar News: युवक को धक्का देकर मारने की कोशिश, युवक की हालत गंभीर, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

 हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार ज्वालापुर निवासी युवक शुभ चौहान को दो युवकों ने मोतीचूर फ्लाईओवर से नीचे धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में शुभ चौहान को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। शुभ चौहान की मां रानी चौहान ने बताया कि उनका बेटा रात को रोजाना की तरह टहलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार को चिंता हुई। इसी बीच सुबह के समय पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि शुभ चौहान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। परिजनों के मुताबिक शुभ चौहान के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पूछताछ की तो उसने बयान

डॉक्टरों के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है। शुभ चौहान के होश में आने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बयान दिया कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर सत्यम जाट और नोमान नाम के दो युवकों ने उसे पहले धमकाया और फिर फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार…

घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल रितेश शाह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि घायल युवक शुभ चौहान की तहरीर पर सत्यम जाट और नोमान के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश भी शुरू कर दी है। कोतवाल ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर देर रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों ने पुलिस से वहां गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। घटना से इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

बलरामपुर: चाइनीज ऐप के जरिए करोड़ों रुपए का किया ये काम, नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़े

 

Exit mobile version