

हरिद्वार के रुड़की में अनीश ने जमानत मिलते ही शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: कान्हापुर निवासी अनीश पुत्र यामिन ने अदालत से जमानत मिलने के तुरंत बाद सुधरने के बजाय एक बार फिर से कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम गुंडागर्दी शुरू कर दी। जैसे ही अनीश को रिहाई मिली, उसने अपने 40-50 समर्थकों के साथ शहर में हुड़दंग और शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आम जनता में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनीश ने अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का फर्जी बोर्ड और हूटर लगाकर जुलूस निकाला। इस दौरान उसके समर्थकों ने सड़कों पर राहगीरों और दुकानदारों से अभद्रता की, जिससे शहर में अराजकता का माहौल बन गया। रैली के चलते कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई। नागरिकों ने आरोप लगाया कि अनीश के समर्थक खुलेआम बदसलूकी कर रहे थे और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डोभाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने अनीश और उसके साथियों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 192 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने अनीश की गाड़ी से हूटर और फर्जी बोर्ड हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही उसकी दोबारा गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित न हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है और कार्रवाई जारी है।