Haldwani: अमित मौर्य हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने इसलिए की मासूम की हत्या

नैनीताल के गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 10 साल के मासूम अमित मौर्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलाशा किया है जिसमें गिरफ्तार आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 August 2025, 1:27 AM IST
google-preferred

नैनीताल: हल्दवानी के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार में हुए मासूम बालक के हत्याकांड ने उत्तराखंड से लेकर यूपी तक को हिला डाला। इस निर्मम हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। राजनीतिक एवं जनदबाव के बीच मासूम अमित मौर्या हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमित हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है।ताबड़तोड़ छानबीन के बाद पुलिस ने न सिर्फ हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, बल्कि आरोपी की निशानदेही पर मासूम का सिर और हाथ भी बरामद कर लिए हैं।

मामले का जानकारी देती पुलिस

गौरतलब है कि बीते दिनों गौलापार इलाके में 10 वर्षीय अमित मौर्या अचानक अपने घर के पास से खेलते समय लापता हो गया था। अगले ही दिन, पास के खेतों में एक बोरे से उसका धड़ बरामद हुआ, लेकिन सिर और हाथ गायब थे। इस दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों और राजनैतिक दलों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किए और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मीणा ने स्पेशल खुफिया टीम गठित कर जांच शुरू की।

मृतक अमित मौर्य

वही जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ मासूम का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला युवक निकला। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूलते हुए शव के अन्य हिस्सों को छिपाने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बीती रात अमित का सिर और हाथ भी बरामद कर लिए है। मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है।

एसएसपी मीणा ने बताया आरोपी पढ़ा लिखा नहीं था लेकिन शातिर था क्राइम करके कैसे बचना है उसकी सारी मालूमात थी। आरोपी ने अपनी घिनौनी मंशा के चलते पहले बच्चे को अगवा किया और बाद में गला दबा के हत्या की सबूत मिटाने के उद्देश्य से बच्चे का सर और हाथ काट के अलग कर दिया।

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने गहन जांच शुरू की। सीसीटीवी, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन, एफएसएल और मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की सहायता ली गई।

आरोपी लगातार तांत्रिक क्रियाओं का हवाला देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

9 अगस्त को आरोपी निखिल जोशी (38 वर्ष) से गहन पूछताछ के बाद उसने हत्या कबूल की। उसकी निशानदेही पर सिर, कटा हाथ और चप्पल बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल बालक को घिनौनी मंशा से ले गया। बालक के विरोध करने पर उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए सिर और हाथ काटे तथा शव को बाड़े में दफन कर दिया था।
पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 10 August 2025, 1:27 AM IST