हल्द्वानी में गोलीकांड से हड़कंप: 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानें पूरा माजरा

हल्द्वानी के पंचायत घर के पास गन्ना सेंटर के समीप एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना संदिग्ध है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 August 2025, 3:25 PM IST
google-preferred

Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज गोलीकांड ने स्थानीय क्षेत्र को दहलाकर रख दिया। घटना पंचायत घर के पास गन्ना सेंटर के समीप स्थित एक घर में हुई, जहां 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। बताते चलें कि इस मामले को लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोली किसने और कैसे चलाई। घटना संदिग्ध परिस्थितियों में घटित हुई है, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सीओ और कोतवाल की मौजूदगी में जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों, जैसे सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मिली जानकाराी के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और अब मामले की गहन जांच जारी है। बता दें किे पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से गोलियों के खोल और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

Haldwani: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में कौथिक का आयोजन

पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई

मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि गोली लगने का कारण क्या था और मृतक की मौत कैसे हुई। बता दें कि पुलिस ने मामले को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले में कोई ठोस जानकारी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

अभी तक की स्थिति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और घटना की सही स्थिति का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

Haldwani News: जन सुविधा शिविरों की शुरुआत, एक ही जगह मिलेंगी सभी विभागों की सेवाएं

हालांकि पुलिस को अभी तक गोलीकांड से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी प्रकार का जानबूझकर हमला या आत्महत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 24 August 2025, 3:25 PM IST