हरिद्वार बस अड्डे पर फायरिंग: हरियाणा पुलिस का दरोगा घायल, आरोपी फरार

हरिद्वार बस अड्डे पर शनिवार को फिल्मी अंदाज में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। हरियाणा पुलिस एक वांछित बदमाश को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन बदमाश ने अचानक गोली चला दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 14 September 2025, 3:58 AM IST

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित रोडवेज बस अड्डा अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा। आम दिनों की तरह भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में अचानक हुई इस फायरिंग की घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। घटना उस समय हुई जब हरियाणा पुलिस की एक टीम एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

जैसे ही पुलिस टीम ने हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले आरोपी को बस अड्डे पर घेरने की कोशिश की, उसने फिल्मी अंदाज में जेब से पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली हरियाणा पुलिस के दरोगा सुरेंद्र प्रकाश की कोहनी में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

नैनीताल एसएसपी ने बुलाई Crime Meeting, कहा- नशा तस्करों पर चलेगा गैंगस्टर एक्ट का डंडा

दरोगा को एम्स ऋषिकेश रेफर, हालत स्थिर

घायल दरोगा को पहले हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी और उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोहनी के पास गोली आर-पार हो गई, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

धमकी देने के आरोप में चल रही थी तलाश

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने हाल ही में एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले में हरियाणा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने हरिद्वार में उसका लोकेशन ट्रेस किया और बस अड्डे पर घेराबंदी की गई।

गोरखपुर पुलिस ने मोबाइल लौटाकर दी 753 लोगों को मुस्कान, 1.24 करोड़ रुपये का माल जनता के हवाले

फायरिंग के बाद आरोपी हुआ फरार, भीड़ का उठाया फायदा

फायरिंग होते ही बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। इस अराजक स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी भीड़ में गुम हो गया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी और तलाशी अभियान तेज

घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस हरकत में आई। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धर्मशालाएं, होटल और गंगा घाट समेत शहर के तमाम प्रमुख स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले वाहन की कड़ाई से जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, विशेष टीमें गठित

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि आरोपी की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पड़ोसी राज्यों की पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है।

सुरक्षा पर उठे सवाल, पुलिस पर दबाव

हरिद्वार जैसे धार्मिक और भीड़भाड़ वाले शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और पुलिस प्रशासन पर भी जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उदाहरण पेश किया जाएगा।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 14 September 2025, 3:58 AM IST