

हरिद्वार में इस समय जनता जाम की समस्या से काफी जूझ रही है। लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रही है। पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हरिद्वार में ट्रैफिक जाम (सोर्स- इंटरनेट)
हरिद्वार: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक इन दिनों जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यह चौक बहादराबाद बाजार, आसपास के गांवों और हरिद्वार-रुड़की मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला एक प्रमुख चौराहा है, लेकिन यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन सुबह और शाम के समय इस चौक पर भारी वाहनों, स्कूली बसों, ऑटो और दुपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। ग्रामीणों के अनुसार जाम की स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि स्कूली बच्चों, मरीजों और ऑफिस जाने वाले लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। कई बार तो लोग एक-एक किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हो जाते हैं।
मार्ग पर नहीं है ट्रैफिक सिग्रल की व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां न तो ट्रैफिक पुलिस की कोई स्थायी तैनाती है, न ही ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे और संकेत बोर्ड भी नदारद हैं। ग्रामवासियों ने कई बार प्रशासन से लिखित और मौखिक रूप से मांग की है कि चौक पर स्थाई ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए, चौक को चौड़ा किया जाए अथवा फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
कई बार अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम प्रधान, व्यापारी संघ और जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे को लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे हैं। बावजूद इसके, समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों में प्रशासन की उदासीनता को लेकर भारी आक्रोश है।
कब मिलेगा जाम से निजात?
अब आम जनता यह सवाल कर रही है कि आखिर कब मिलेगा इस जाम से निजात? लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि जल्द हस्तक्षेप करेंगे और इस महत्वपूर्ण चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
आंदोलन करने पर उतर सकती है जनता
यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनता आंदोलन की राह पर भी जा सकती है। अब समय आ गया है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक को जाममुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए।